Annual Report JAGO

जून
माध्यमिक सरस्वती बाल विद्या मंदिर राजाखेड़ा में  एक आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें बाल विवाह मृत्यु भोज और बाल मजदूरी पर चर्चा की गई बाल मजदूरी के लिए सभी को बताया गया कि बच्चों से मजदूरी कराना कानूनी अपराध है साथ ही साथ यह भी बताया गया बच्चों को पढ़ाना भी अनिवार्य है बच्चों को पढ़ाया जाए उनसे बाल मजदूरी न कराई जाए क्योंकि एक बालक 18 साल बाद मजदूरी के लिए हो योग्य होता है

 समाज में व्याप्त बाल विवाह की कुरीतियों पर  चर्चा की गई की कम उम्र की  बच्चियों की शादी करने पर वह बीमारी ग्रस्त हो जाते हैं कमजोर हो जाते हैं साथ ही वह परिवार की जिम्मेदारी संभालने में सक्षम नहीं हो पाते हैं
समाज में व्याप्त मृत्युभोज को बंद करने की चर्चा की अपना आदमी स्वर्गलोक को सुधार जाता है उसके बावजूद भी मृत्यु भोज पर लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं ऐसा क्यों
जागो युवा मंडल संस्थान की टीम ने एक प्याऊ का आयोजन किया जिसमें एक ड्रम मीठा पानी और सादा पानी पिलाया

जागो युवा मंडल संस्थान के द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया साथ ही स्वच्छता अभियान चलाया गया श्रमदान कर टीम के सभी सदस्यों ने पूरे राजाखेड़ा में अपने हाथों में झाड़ू लेकर के सफाई की  साथ ही साथ रैली निकाली और राजाखेड़ा निवासियों  से अपील की कि  वह ज्यादा न सही अपने अपने घर के आस-पास स्वच्छता बनाए रखने की कोशिश करें यह संदेश जागो युवा मंडल संस्थान की टीम ने दिया
1 जून को स्कूल चलो अभियान चलाया गया जिसमें गांव-गांव जाकर के लोगों को जागृत किया और जागृति पर्चे छपवा कर पंपलेट वितरण कर सरकारी विद्यालय में पढ़ने के फायदे बताएं तथा गरीब बच्चों का सरकारी विद्यालयों में नामांकन करवाया तथा प्राइवेट विद्यालय में भी राजाखेड़ा में पंजीकरण करवाएं

जुलाई
राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना जल स्वावलंबन  योजना को सफल बनाने के लिए राजाखेड़ा क्षेत्र में जागो युवा मंडल संस्थान ने बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया जिसमें सिलावट ग्राम पंचायत बाजना ग्राम पंचायत नाहिला में टीम के युवाओं ने जाकर के वहां के लोगों के साथ पौधे लगवाए साथ ही गढी करीलपुर के हनुमान मंदिर पर 151 पौधे लगाए मंदिर सोमनाथ महाराजा गंगोलिया पुरा पर 101 पौधे लगाए इन पौधों की देखभाल मंदिर परिषद और साथ ही साथ जागो युवा मंडल संस्थान करता है
 पर्यावरण प्रदूषण बचाओ रैली का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को बताया गया की आप लोग अपने आसपास के वातावरण को प्रदूषण होने से कैसे  बचा सकते हैं साथ ही यह भी बताया पर्यावरण प्रदूषण कैसे फैलता है जिसे आप रोक सकते हैं
11 जुलाई को विश्व सत्संग विश्व जनसंख्या दिवस पर छोटा परिवार जागरुकता सभा का आयोजन किया जिसमें लोगों को बताया छोटा परिवार कितना फायदेमंद है कहा जाता है कि छोटा परिवार सुखी परिवार जिसका जितना छोटा परिवार होगा वह उतना ही सुखी होगा और यह भी कहा जाता है कि बच्चे दो ही अच्छे इस बारे में सभी को बताया कि अपने परिवार को छोटा बनाने के लिए क्या करना है

 जागो युवा मंडल संस्थान के द्वारा अटल पेंशन योजना के बारे में जागरूकता सभा का आयोजन किया इसमें लोगों को बताया अटल पेंशन योजना से आप को क्या फायदा है और आपको इसमें कितना प्रीमियम देना है और कितना आपको मिलेगा यह सारी जानकारी जागो युवा मंडल संस्थान की इस जागरुकता सभा में दी गई सभा में करीबन 150 लोगों की उपस्थिति थी

अगस्त
अगस्त महीने में जागो युवा मंडल संस्थान ने गरीब कन्याऔ हेतु भोजन की व्यवस्था रखी जिसमें एक भंडारे का आयोजन सिलावट में किया तथा वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया इसके बाद
हनुमान मंदिर पर लोक कला लोक भजन लोकगीत  आयोजन किया साथ ही लोक कला के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को बताया उसके बाद बाजना में भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करवाया गया
 15 अगस्त पर श्री बिहारी आदर्श विद्या मंदिर गढ़ी करीलपुर मैं ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया जिसमें बालक बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर  भाग लिया  नन्हे-मुन्ने बालक भी पीछे नहीं रहे लोक गीतों पर नन्हे बालकों ने  न्रत्य किए   बच्चे बच्चियों ने लोक भजन लोक गीत गाए इस प्रोग्राम की शुरुआत राष्ट्रगान के साथ की गई
 20 अगस्त को गढ़ी जौनावद बाबरपुर
देवखेड़ा नदौरा हरिवल्लभ का पुरा मैं पंचायती राज द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जिसमें लोगों को बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो योजना चला रही है उनका फायदा आप कैसे ले सकते हो और आपको इसके लिए क्या करना है यह सारी जानकारी जागो युवा मंडल संस्थान के सदस्यों ने गांव गांव जाकर के ढाणी ढाणी समझाई

 25 अगस्त को राजाखेड़ा में एक दिवसीय ब्यूटी पार्लर शिविर का आयोजन हिना ब्यूटी पॉर्लर में किया जिसमें करीबन क्षेत्र की 38 बालिकाओं सहित महिलाओं ने भाग लिया तथा साथ ही स्वयं सहायता समूह का भी गठन किया गया
 27 अगस्त को युवा शिविर लगाकर रोजगार हेतु कौशल विकास प्रशिक्षण एन डी एल एम  डिजिटल साक्षरता में पंजीकरण करवाए गए  तथा संपूर्ण जानकारी दी तथा आजीविका मिशन के प्रति जागरुक किया

सितंबर
संस्थान के द्वारा 1 सितंबर को कंप्यूटर प्रशिक्षण पर कार्यशाला का आयोजन कर बैंक मित्र ई मित्र  संचालित करने हेतु प्रशिक्षण दिलवाया आधार कार्ड बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया और साथ ही साथ बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग दी गई
8 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें दीवारों पर नारे लिखवाएं 19 सितंबर को हिंदी दिवस पर शिक्षा स्वास्थ्य पर्यावरण पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

 16 सितंबर को रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन खनपुरा के पास हरचरण सिंह जादौन के भट्टे के पास मंदिर पर रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें 16 युवाओं ने रक्तदान किया

 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती का समारोह आयोजन किया

अक्टूबर
2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की जयंती मनाई गई जिसे गांधी जयंती के नाम से जानते हैं शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया समस्त राजाखेड़ा में जागरूकता रैली के साथ स्वच्छता का संदेश दिया
5 अक्टूबर को नशा मुक्ति अभियान के तहत सभा का आयोजन हॉट मैदान राजाखेड़ा में किया जिसमें लोगों को बताया कि नशे से होने वाले दुष्प्रभाव  और दुष्परिणामों के बारे में बताया नशा एक परिवार के लिए कितना घातक है इसके बारे में लोगों को साफ-साफ अच्छे तरीके से बताया गया
11 अक्टूबर को विजयदशमी के अवसर पर स्नेह मिलन समारोह का आयोजन वनखंडेश्वर महादेव मंदिर पर किया इस अवसर पर करीबन 300 लोग उपस्थित हुए कई मुद्दों पर चर्चा हुई कई समस्याओं के समाधान हुए और कई योजनाओं के बारे में चर्चा की और उन्हें लागू करने के लिए प्रयास करने के लिए कहा गया जैसे गरीब बच्चों को पढ़ाना बेरोजगारों के लिए रोजगार विधवाओं का पुनर्विवाह बाल विवाह को रोकने हेतु आदि मुद्दों पर चर्चा हुई
23 अक्टूबर को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत लगाए गए समस्त पदों की पौधों की देखरेख निराई-गुड़ाई पानी देने हेतु एवं समस्त देखभाल अभियान चलाया उसके बाद गरीब बच्चों और कार्यकर्ताओं के लिए भंडारे का आयोजन किया ग्राम गढ़ी करील पुर के हनुमान मंदिर पर किया इस मौके पर जागो युवा मंडल संस्थान की समस्त टीम मौजूद थी

24 अक्टूबर को चीन निर्मित सामान की बिक्री पर प्रतिबंध हेतु बड़ी रैली का  आयोजन किया तथा चीनी सामान की होली जलाई समस्त बाजार में चीनी सामान को ना बेचने का संदेश दिया साथ ही लोगों को भी बताया गया कि आप चीन निर्मित सामान ना खरीदें इससे चीन हमारे देश को आगे नहीं बढ़ने दे रहा
31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह का आयोजन किया गया तथा पल्स पोलियो एवं कुष्ठ रोग इलाज चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया


नवंबर
1 नवंबर को निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम सिद्धिया पुरा में किया इसमें 25 ग्रामीण महिलाओं को 120 दिन तक निशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है यह प्रशिक्षण 28 फरवरी 2017 तक चलेगा सिलाई प्रशिक्षण के शुभारंभ के साथ-साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के समापन तथा कौमी एकता शपथ कार्यक्रम एवं गरीब विरोधी दिवस पर गरीबों की मदद की एवं स्वरोजगार हेतु कार्यशाला आयोजित की
2 नवंबर को दीपावली के अवसर पर गरीब एवं असहाय लोगों को कपड़े फल मिठाई वितरण कार्यक्रम किया
विधवा विवाह हेतु सनातन धर्म सेवा संस्थान धौलपुर के सहयोग हेतु मीटिंगो का आयोजन तथा बाल विवाह मृत्यु भोज आज कुर्तियों पर मीटिंग का आयोजन किया
13 नवंबर को बृहद युवा रोजगार मेले का आयोजन सहेली समिति के साथ किया इस अवसर पर 250 युवाओं का पंजीयन ट्रेनिंग के लिए किया गया तथा कौशल विकास आजीविका भामाशाह सहायता लोन की जानकारी दी गई
14 नवंबर को नेहरू युवा केंद्र का 45 वा स्थापना दिवस मनाया तथा नेहरू युवा केंद्र की ओर से संचालित सभी तरह के कार्यक्रमों की जानकारी पर सभा का आयोजन किया एवं युवाओं को संगठित करने हेतु कार्यशाला आयोजित की
16 नवंबर को प्रधानमंत्री मुद्रा विनियम हेतु पांच दिवसीय बैंक सहायता काउंटर लगाया गया
20 नवंबर को मतदाता सहायता शिविर में पहचान पत्र बनवाने हेतु सहयोग किया
 19 नवंबर को कौमी एकता दिवस मनाया गया
26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया  नेहरू युवा केंद्र संगठन के राज्य निदेशक श्री वीरेंद्र सिंह खत्री जी की उपस्थिति में भारत का संविधान दिवस मनाया
29 नवंबर को जम्मू के नगरोटा में शहीद राघवेंद्र सिंह परिहार को श्रद्धांजलि हेतु सभा का आयोजन एवं रैली का आयोजन किया और कैंडल मार्च निकाला गया


दिसंबर
1 दिसंबर 2015 को विश्व एड्स दिवस जागरुकता का आयोजन किया गया
 4 दिसंबर को जनसंख्या दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया
10 दिसंबर को विश्व मानवता अधिकार दिवस पर सेमिनार तथा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
12 दिसंबर को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया चलाया गया इसमें लोगों को जागरुक किया गया एक बेटी दो परिवारों की जिम्मेदारी देखती है इस तरीका की बहुत सारी जानकारियां बताई गई खेल प्रतियोगिता तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम किया
गढी जौनावद में किसान जागरूकता सभा का आयोजन किया गया


जनवरी
1 जनवरी को पल्स पोलियो अभियान चलाया तथा बालश्रम विरोधी रैली निकाली गई

12 जनवरी  से 19 जनवरी तक राष्ट्रीय युवा दिवस एवं युवा सप्ताह के अंतर्गत खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया और जल स्वावलंबन कार्यक्रम चलाया गया 26 जनवरी को गढी जौनाबाद के प्राथमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम करवाएं तथा मिठाई वितरण करवाई एवं पुरस्कार वितरण किए

 30 जनवरी महात्मा गांधी शहीद दिवस मनाया गया

फरवरी
4 फरवरी  से 31 मार्च तक हेपेटाइटस बी तथा टाइफाइड जागरुकता अभियान एवं टीकाकरण अभियान रिसर्च इंडिया  जयपुर के साथ चलाया गया  हेपेटाइटिस बी एवं टाइफाइड के  रोग के बारे में लोगों को जागरुक किया साथ ही साथ उनके टीकाकरण भी किया गया यह अभियान गांव गांव चलाया जिसकी शुरुआत ग्राम पंचायत बाजना के जवाहरपुरा झम्मन की मडैया मैं 150टीके लगाकर  की

मार्च
ग्राम पंचायत नागर में स्वच्छता जागरूकता कैंप लगाया गया जिसमें लोगों को स्वच्छता के बारे में बताया

Comments